शुक्रवार, 12 अगस्त 2011

समसामयिक

कुमार अम्‍बुज हमारे समय के बहुत महत्‍वपूर्ण कवि हैं। आपके अब तक चार कविता संग्रह किवाड़ (1992), क्रूरता (1996), अनन्तिम 1998, और अतिक्रमण (2002) प्रकाशित हुए हैं।

कुमार अम्‍बुज भारतभूषण पुरस्‍कार 1988 तथा माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्‍कार से सम्‍मानित हैं।

हमने कुमार अम्‍बुज से उनकी कविताएं सुनने और बात करने के लिये 7 मइ्र 2011 को एक आयोजन रखा। इसमें कुमार अम्‍बुज ने कई कविताएं सुनाईं। और भागीदारों के साथ रचना प्रक्रिया पर बातचीत की।